अब आँखों के सामने देख सकेंगे भगवान गणेश को बढ़ते

 अब आँखों के सामने देख सकेंगे भगवान गणेश को बढ़ते
मुलताई। (अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट)
अब आप अपने प्रिय आराध्य भगवान गणेश को अपने आँखों के सामने बढ़ते देख सकेंगे इसके लिए आपको छोटी और मंझोले कद की प्रतिमाओं का विसर्जन घर में ही बकेट या टब में करना होगा और प्रतिमा के अवशेष को गमलों में डालकर पौधरोपण करना होगा। जैसे जैसे पौधा बढ़ेगा आप अपने आराध्य को बढ़ता हुआ पाओगे ये ख़ुशी औलोकिक होगी साथ ही आप स्वतः पर्यावरण संरक्षण के भागीदार बन जाओगे। ये पहल की है नगर के पर्यावरण संरक्षक अनुसया सेवा संघठन के युवाओं ने जो घरों घर पहुंचकर पम्पलेट के माध्यम से तथा लोगो को समझाईश देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। युवाओं का यह अभियान अनंत चतुर्दशी तक सतत् चलता रहेगा। युवा घरों में जाकर कुण्डिया बजाकर लोगो से अपील कर रहे हैं की पवित्र ताप्ती सरोवर का जल घर में लाकर प्रतिमाओ का विसर्जन करें। अवशेष में पौधरोपण करके प्रतिदिन श्रद्धा से जल जल चढ़ाएं और अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करें। पर्यावरण संरक्षण की इस मुहीम का पुरे नगर में स्वागत किया जा रहा है और लोग सरोवर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए घरों में प्रतिमा विसर्जन का संकल्प ले रहे हैं।

Source : अक्षय सोनी

1 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]